बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के गोहपारू में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस पिता ने अपना खून- पसीना बहा कर औलाद को पाला-पोसा, उसी औलाद ने पिता से पैसों की मांग पूरा नही करने पर अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। वही गोहपारू पुलिस ने हत्यारे पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा निवासी ७० वर्षीय राम सुशील के पुत्र रामजी पांडेय ने अपने पिता से खर्चे के लिए पैसों की मांग की। पिता द्वारा पैसा नही होने पर पैसा देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद होने लगा और पुत्र ने पिता को किसी चीज से वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंच, पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
Advertisements
Advertisements