बेंगलुरु । कर्नाटक के हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी सोमन्ना का एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। ये वाकया हंगला गांव में शनिवार को एक कार्यक्रम में हुआ, जहां मंत्री लोगों को लैंड टाइटल्स (जमीन के पेपर) देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला मंत्री के पास कुछ शिकायत लेकर पहुंच गई। मंत्री ने जैसे ही महिला की बात सुनी और उसे थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन महिला ने थप्पड़ का विरोध करने की बजाय मंत्री के पैर छू लिए।
मंत्री ने महिला से मांगी माफी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने दावा किया है कि मंत्री ने उसे थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि उसे दिलासा दिया था। महिला ने बयान में कहा कि वह एक गरीब परिवार से है और उसने मंत्री से जमीन देकर उसकी मदद करने की अपील की थी। उन्होंने हमें जमीन दे दी है और हमारा कर्जा भी चुकाया। हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है कि बाद में मंत्री ने महिला से माफी भी मांगी।कार्यक्रम में कर्नाटक भू-राजस्व अधिनियम की धारा 94सी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि नियमितीकरण के लिए लगभग 175 लोग मालिकाना हक के पात्र थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने दावा किया है कि मंत्री ने उसे थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि उसे दिलासा दिया था। महिला ने बयान में कहा कि वह एक गरीब परिवार से है और उसने मंत्री से जमीन देकर उसकी मदद करने की अपील की थी। उन्होंने हमें जमीन दे दी है और हमारा कर्जा भी चुकाया। हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है कि बाद में मंत्री ने महिला से माफी भी मांगी।कार्यक्रम में कर्नाटक भू-राजस्व अधिनियम की धारा 94सी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि नियमितीकरण के लिए लगभग 175 लोग मालिकाना हक के पात्र थे।
कांग्रेस ने की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मंत्रियों को घमंड चढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सोमन्ना ने थप्पड़ मारकर एक असहाय महिला को जमीन पर पटक दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मंत्रियों को घमंड चढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सोमन्ना ने थप्पड़ मारकर एक असहाय महिला को जमीन पर पटक दिया।
Advertisements
Advertisements