कर्नाटक में बड़ा हादसा: पटाखा गोदाम मे आग से 12 लोगों की मौत, कई लापता

कर्नाटक में बड़ा हादसा: पटाखा गोदाम मे आग से 12 लोगों की मौत, कई लापता

बांधवभूमि न्यूज

देश, बंगलूरू

संक्षिप्त
पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अंदर फंसे हुए कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। आग अब नियंत्रण में है। आगामी दिवाली के मद्देनजर गोदाम में पटाखे एकत्रित किए गए थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

विस्तृत
कर्नाटक में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बंगलूरू शहर में अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार शाम 4.30 बजे एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान तक फैल गई। हादसे में 12 लोगों की मौत बताई जा रही है। दुकान मालिक समेत चार अन्य लागों के झुलसने की भी खबर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अंदर फंसे हुए कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। आग अब नियंत्रण में है। आगामी दिवाली के मद्देनजर गोदाम में पटाखे एकत्रित किए गए थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

लारी से पटाखे उतरते समय हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब एक लॉरी से पटाखे उतारे जा रहे थे। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि पटाखा गोदाम में करीब 20 कर्मचारी थे। हादसे के वक्त चार कर्माचारी जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब हुए।

दुकान के मालिक भी झुलसे
घटना पर बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि बालाजी क्रैकर्स गोदाम में एक कैंटर वाहन से पटाखे उतारते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में दुकान के मालिक भी झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा अथिबेले सीमा पर स्थित बालाजी क्रैकर्स पटाखा गोदाम में हुआ। इसके मालिक की पहचान नवीन के रूप में हुई। हादसे में मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

सीएम ने जताया दुख
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मुझे यह खबर सुनकर गहरा दुख हुआ कि बेंगलुरु शहर जिले के अनेकल के पास एक पटाखे की दुकान में लगी आग में 12 लोगों की मौत हो गई। मैं कल दुर्घटनास्थल पर जाऊंगा और इसका निरीक्षण करूंगा। मृत श्रमिकों के परिवार के प्रति संवेदना।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *