कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम कांग्रेस में शामिल

2 दिन पहले भाजपा छोड़ी थी, राज्य की 40 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लडे़गी NCP

बेंगलुरु।कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवाडी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार ने उनका पार्टी में स्वागत किया और यह दावा किया कि आने वाले दिनों में कई भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। लक्ष्मण सवाडी ने बुधवार को टिकट ना मिलने के चलते विधायक पद और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।उधर, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से शरद पवार की मुलाकात के एक दिन बाद NCP ने कर्नाटक की कई सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। पार्टी ने कहा कि वह 40-45 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। वे ऐसी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां BJP, कांग्रेस और JDS के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
JDS ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
JDS पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 49 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। पहली लिस्ट में पार्टी ने 93 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने कहा कि BJP अपने सिद्धांतों का पालन नहीं कर रही है, केवल सत्ता की राजनीति कर रही है। पुरानी भाजपा कहीं नजर नहीं आ रही, वे किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहते हैं। हमें कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है।इनके अलावा विधायक एमपी कुमारस्वामी भी गुरुवार को भाजपा छोड़ चुके हैं। आज उन्होंने जेडीएस पार्टी जॉइन कर ली है। पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा लिस्ट जारी होने से पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास ले चुके हैं। यानी वे राजनीति में तो रहेंगे, लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी के एनवाई गोपालकृष्ण ने भी 1 अप्रैल को पार्टी छोड़ दी थी।
कुछ नेता विधायक बनने की इच्छा से बदल रहे दल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को पूर्व CM लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में जाने को लेकर कहा कि विधायक बनने की इच्छा रखने वाले कुछ नेता अलग हो सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ता पार्टी के लिए कमिटेड हैं। कांग्रेस कुछ असंतुष्ट भाजपा नेताओं को शामिल कर रही है जो टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। यह स्वाभाविक है कि रूलिंग पार्टी में टिकट की अधिक डिमांड रहेगी। उन्होंने कहा कि नेताओं के दल बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *