कर्नाटक के दावणगेरे मे पीएम की सुरक्षा मे चूक

विजय संकल्प यात्रा के समापन मे कर रहे थे रोड शो, घेरा तोड़कर पास पहुंचा युवक

बेंगलुरू। कर्नाटक दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। क्करू मोदी बेंगलुरु में भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स उनकी सुरक्षा घेरा तोड़कर क्करू की तरफ बढ़ने लगा। फि़लहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। दो महीने में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा मामला है। इससे पहले कर्नाटक में ही हुबली इलाके में उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। पीएम वहां युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
पीएम की तरफ तेजी से बढ़ रहा था शख्स
मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ है। लोग पीएम मोदी जिंदादाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसी बीच एक शख्स पीएम मोदी तक पहुंचने की कोशिश करने लगा। उनकी गाड़ी की तरफ तेजी से दौड़ने लगा। तभी वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियोंं यों ने पकड़ लिया। इसके बाद भी वह प्रधानमंत्री की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहा था।
कांग्रेस अध्यक्ष के घर मे भाजपा ने जीता मेयर का चुनाव:पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक बार फिर कर्नाटक पहुंचे। राज्य में उनका इस साल का ये ७वां दौरा है। प्रधानमंत्री ने दावणगेरे में भाजपा के विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में रोड शो किया फिर जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा- आज सुखद संयोग है। आज विजय संकल्प रैली हो रही है और उसी समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खडग़े की कर्मभूमि कलबुर्गी में हमारे पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया। यह एक प्रकार से विजय संकल्प रैली का शुभ संकेत है कि विजय यात्रा आरंभ हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा- सोशल मीडिया पर कल मैंने कर्नाटक का एक वीडियो देखा। एक पार्टी के बड़े नेता कर्नाटक के पूर्व ष्टरू अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने का आनंद ले रहे थे। जो अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं कर सकते, वो जनता जनार्दन का सम्मान क्या करेंगे?
बेंगलुरू में मेट्रो लाइन जनता को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरू मेट्रो की कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) का उद्घाटन किया। १२ स्टेशनों के साथ १३.७१ किलोमीटर का हिस्सा ४,२४९ करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके लिए व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) स्टेशन को सजाया गया है। यह खंड तकनीकी आबादी को बहुत आवश्यक सहायता प्रदान करेगा, जिसने ट्रैफिक जाम की शिकायत की थी। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी मेट्रो की सवारी भी की। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को राज्य के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुर जिलों में विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शनिवार को कर्नाटक पहुंचे। यहां एचएएल हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आवास मंत्री वी. सोमन्ना भी उपस्थित थे। इसके बाद पीएम विशेष हेलिकॉप्टर से चिक्काबल्लापुर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *