बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोज़ाबाद। जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम धनवाही मे बनाये गये डैम की नहरों का निर्माण न होने से शासन का करोड़ों रूपये खर्च होने के बावजूद जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 11 करोड़ रूपये की लागत से इस संरचना का निर्माण शुरू कराया गया था। कार्य का ठेका रीवा के किसी ठेकेदार को दिया गया था, जिसे 3 वर्ष मे नहरें बना कर देनी थी, परंतु करीब 10 वर्ष बीतने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धनवाही डैम की नहरों का कार्य वर्ष 2013 मे चालू हुआ था। इसके तहत 14 किलोमीटर नहर का निर्माण ग्राम धनवार तक तथा 12 किलोमीटर नहर का निर्माण ग्राम बड़ागांव तक होना था, परंतु आज तक नहर का पानी गांव तक नहीं पहुंचा। जो काम हुआ, वह इतना घटिया था कि पूरी नहर मिट्टी मे धंस कर बर्बाद हो गई। सिचाई विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से हुए इस फर्जीवाड़े के कारण करोड़ों रूपये बर्बाद हो गये। ग्रामीणो ने कलेक्टर से इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
करोड़ों रूपये खर्च, फिर नहीं पहुंचा पानी
Advertisements
Advertisements