करोड़ों के निर्माण कार्यों का एक साथ हुआ भूमिपूजन

शहडोल/सोनू खान। मिशन नगरोदय कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर मे कराए जाने वाले  पंचवर्षीय प्रस्तावित विकास कार्याें जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 करोड रूपये है, के प्रथम चरण में  लगभग 1 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से 14 विकास कार्याे का भूमिपूजन विधायक  जयसिंहनगर जयसिह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे,  कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष  नगरपालिका कुलदीप निगम एवं  नगर के पार्षदों द्वारा किया गयां।  स्थानीय मानस में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन एवं  महापुरूषो के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। प्रथम चरण में कराए जाने वाले नगर विकास कार्याें में वार्ड नंबर 24 स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी से कांति चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 18 गोपाल साहू के घर के पास सीसी नाली निर्माण कार्य, शंकर दयाल के घर के पास सीसी रोड निर्माण कार्य, कमल कांत द्विवेदी के घर के पास सीसी नाली निर्माण कार्य, सुख सेन के घर के पास सीसी नाली निर्माण कार्य, लल्लू गुप्ता के घर के पास सीसी नाली निर्माण, पाठक के घर के पास सीसी नाली निर्माण, करकटा के घर के पास ही से नाली निर्माण कार्य, सुमित्रा साधन से सेंट्रल एकेडमी तक सीसी रोड निर्माण कार्य, गुरुद्वारा के पास शॉपिंग कंपलेक्स निर्माण कार्य, जय स्तंभ चौक से बाण गंगा तिराहे तक डिवाइडर में ट्यूबलर पोल एवं एलइडी लाइट स्थापन कार्य, वार्ड नंबर 4 परिहार ट्रेडर्स के पास सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 8 राजू गुप्ता के घर के पास सीसी नाली निर्माण कार्य एवं दिलीप अग्रवाल के घर के पास सीसी नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा।कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि स्टेट वंडर योजनान्तर्गत  नगर के  23  पात्र हितग्राहियो को  10 हजार रूपये की मान से 2 लाख 30 हजार रूपये का लाभ उनके  खाते में दिया गया। प्रतीक स्वरूप मंच पर हितग्राही  श्री रवि पाण्डेय, अजय कुमार गुप्ता, रीना कछवाहा, गगन प्रसाद वर्मन, मोहम्मद यूसूफ खान, सलीम अली, नरेन्द्र सिंह और रमजान को मुख्य अतिथ्यि एवं अध्यक्ष द्वारा मंच पर बुलाकर हितलाभ का प्रमाण पत्र प्रतीक स्वरूप वितरित किया गया। इसी प्रकार  स्व सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से  5 स्व सहायता समूहो 6 लाख 65 हजार रूपये से लाभान्वित किया गया है। लाभान्वित होने वाले स्व सहायता समूह पार्वती स्व सहायता समूह, मन्नत स्व सहायता समूह, जया स्व सहायता समूह, अवन्या स्व सहायता समूह, लालिमा महिला स्व सहायता समूह, एवं सत्या महिला स्व सहायता समूह के नाम शामिल है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नगर के 10 पात्र हितग्राहियो को महिला आवास योजना का लाभ देकर कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप श्रीमती गुडिया बाई वर्मन, श्रीमती दुआसिया, धीरज वर्मा आदि को  मंच पर  उनका हितलाभ  का प्रमाण पत्र दिया गया। उपस्थित पार्षदों से नगर विकास के लिए सुझाव मागे गए ताकि उन सुझावो को पंचवर्षीय नगर विकास योजना में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर एवं मुख्य अतिथ्यि जयसिंह मरावी ने कहा कि पं. दीनदयाल का सपना तभी सकार होगा जब समाज के निचले तबके के अंतिम पात्र व्यक्ति को शासन की जनहितकारी योजनाओ का लाभ मिल सके।
नगर पालिका अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि सब के सहयोग एवं समन्वय की आवश्यक है ताकि, नगरीय व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूत  किया जा सके। उन्होने कहा कि नगरवासी समय पर नगर पालिका के कर आदि का भुगतान करे ताकि, विकास कार्य तेजी से किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन जन परिषद अभियान विवेक पाण्डेय ने किया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *