बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र के करकेली विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे करेंट की चपेट मे आने से दो गायों की मौत का समाचार है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि चली तेज आंधी के कारण बरम बाबा, पीपल के पेड़ के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन टूट कर नीचे गिर गई। सुबह चरने जा रही गाय नीचे पड़ी बिजली की तार के संपर्क मे आ गई। इस हादसे मे दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आंधी के कारण रात मे तार टूट कर गिरने की सूचना बिजली विभाग को तत्काल दी गई थी परंतु उनके द्वारा तार हटाना तो दूर विद्युत प्रवाह तक बंद नहीं किया। मंडल के कर्मचारियों की लापरवाही से यह घटना हुई है।
करेंट की चपेट मे आने से दो गायों की मौत
Advertisements
Advertisements