करेंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत 

लगातार बढ़ रहे मामले, एक और हो चुकी है मौत
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में जानवरो के शिकार के लिए लगाए गए करेंट के जाल में फसने से ग्रामीणो की मौत का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है। एक के बाद एक आए दिन इस तरह के मामले सामने आते जा रहे है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहां, तिलक समारोह में शामिल हो घर वापस आ रहा एक ग्रामीण राहगीर की खेत मे लगे तार के जाल में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी तरह कुछ दिन पहले एक ग्रामीण व एक बाघिन की भी मौत का मामला सामने आया था ।
यह है मामला
गोहपारू थाना प्राभारी डी.एस पांडेय ने बताया कि गोहपारू थाना क्षेत्र के उदयपुर के रहने वाले शिव प्रसाद यादव तिलक समारोह में शामिल होकर अपने एक साथी के साथ घर वापस लौट रहे थे ,इस दौरान ग्राम जमुनिहा में कपूर चंद्र गुप्ता के खेत से होकर गुजर रहे थे। जहां अज्ञात लोगों द्वारा शायद जंगली जानवरों के शिकार के नियत से बिजली के  तार का जाल बिछाया था, जिसमे करेंट दौड़ रहा था , उस बिजली तार में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से  ग्रामीण राहगीर शिव प्रसाद की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा करा मार्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की तस्दीक में जुट गई है कि खेत मे करेंट किसने बिछाया और किन परिस्थितियों में शिव प्रसाद की मौत हुई है ।
पूर्व में बाघिन व ग्रामीण की हो चुकी है मौत
आपको बता दे खेत मे बिजली के तार में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से यह कोई पहला मामला नही है ऐसा ही  गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम भुसरी निवासी रामबहोर सिह शिकार के लिए बिछाए करेंट की जाल में फसने से मौत हो गई थी, जिस मामले में पुलिस ने 7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। इसी तरह से जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में शिकार की नीयत से बिछाए करेंट के जाल में फसने से एक बाघिन की मौत का मामला भी सामने आया था , जिसमे 5 शिकारियो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था की अब एक और मामला सामने आया। शिकार के लिए बिछाए करेंट के जाल में फसने से असमय जानवर व इंसान की मौत का सिलसिला बढ़ता चला जा रहा है ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *