बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद मुख्यालय करकेली मे ट्रेनो का स्टापेज बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को नागरिकों द्वारा महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा गया। उनका कहना है कि कोरोना से पहले तक करकेली रेलवे स्टेशन पर जो ट्रेने रूकती थीं, उनका ठहराव समाप्त कर दिया गया है। जिससे करकेली तथा उससे लगे सैकड़ों गांव के लोगों को आवागमन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जो कि जनता के सांथ भाारी अन्याय है। ज्ञापन मे साफ तौर पर कहा गया है कि यदि शीघ्र ही पुरानी सेवाओं को बहाल नहीं किया गया तो इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर राधिका प्रसाद तिवारी, मदन साहू, नीरज सिंह रघुवंशी, धीरेंद्र सिंह, अंबुज सिंह, आलोक सिंह, अमन तिवारी, महेंद्र महोबिया, आशीष तोमर, एशोराम सिंह, राजाराम कुशवाहा, समीर द्विवेदी, मनु तिवारी, हिमांशु सिंह, लखन यादव, अनीश तिवारी, अंकुर सिंह, विनय तिवारी, मोनू महाराज, लालू राठौर, संतोष राठौर, सुमित नापित सहित बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
करकेली मे ट्रेनो के स्टापेज को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements