करकेली, पाली एवं मानुपर मे किया गया वैक्सीनेंशन का कार्य
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 63 जगहो पर वैक्सीनेंशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें करकेली विकासखण्ड मे 24 जगहो पर, पाली विकासखण्ड मे 22 जगहो पर तथा मानपुर विकासखण्ड मे 17 जगहो पर टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोरोना वालेन्टियर को भेंट की गई किट
उमरिया। जिला जन अभियान पदिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा के मार्गदर्शन एवं राघवेंद्र द्विवेदी जन अभियान परिषद की उपस्थिति मे ग्राम पंचायत कौडिया 22 एवं सलैया में 13 के कोरोना वालेन्टियर उमादत्त पाण्डेय को किट भेंट गई। इसके साथ ही दीवाल लेखन, सेनेटाईजेंशन का कार्य एवं मास्क का वितरण किया गया।