करकेली जनपद मे भड़की आग
सैकड़ों महत्वपूर्ण फाईलें, कम्प्यूटर, प्रिंटर जल कर हुए राख
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के जनपद पंचायत करकेली मे कल भड़की भीषण आग से कार्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कम्प्यूटर, प्रिंटर और अलमारियां जल कर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि शाम तक कार्यालय से धुआं निकलता रहा। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह लोगों ने जनपद के स्टोर से धुआं निकलते देखा। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और सहकर्मियों के सांथ मिल कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, परंतु उनके प्रयासों का कोई असर नहीं हुआ। इस बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी अपनी कोशिशें शुरू कीं, काफी देर बाद जाकर हालात पर नियंत्रण तो हुआ लेकिन तब तक कुछ भी साबुत नहीं बच सका।
बिजली न होने से नुकसान
बताया जाता है कि जैसे ही आग लगी, सीईओ ने कर्मचारियों को आफिस मे लगा पंप चालू कर उसे बुझाने के निर्देश दिये पर बिजली न होने से यह भी संभव नहीं हो सका। जिस पर उन्होने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से आग्रह किया तब जा कर सप्लाई शुरू हुई। इस बीच आग पूरे स्टोर को अपनी चपेट मे ले चुकी थी।
कई धांधलियों के रिकार्ड नष्ट
सूत्रों के मुताबिक जनपद मे हुए अग्नि काण्ड से 200 बस्तों मे रखीं फाईलें पूरी तरह खाक हो गई हैं। इनमे बीते वर्षो के दौरान हुए भर्ती तथा कन्यादान योजना घोटाला सहित कई अनियमितताओं के प्रकरण शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारियों ने मिल कर कागजों मे 1600 कन्याओं के विवाह करवा कर करोड़ोंं रूपये हड़प लिये थे, जिसकी जांच अपर कलेक्टर द्वारा की जा रही है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर लोगों से पैसे लेकर अवैध भर्तियां की गई थी। जिनके कई प्रकरण हाईकोर्ट मे चल रहे हैं। इन सभी मे धांधलीबाज अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
कमेटी करेगी जांच
जनपद के स्टोर मे लगी आग के कारणो तथा इससे हुई नुकसानी के आंकलन हेतु कमेटी बनाई गई है। जिसके द्वारा जांच कर प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
केके रायकवार
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद-करकेली
करकेली जनपद मे भड़की आग
Advertisements
Advertisements