करकेली के नवागत सीईओ ने संभाला पदभार
उमरिया। जनपद पंचायत करकेली के नवागत सीओ केके रायकवार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातव्य हो कि श्री रायकवार जनपद पंचायत के निवर्तमान सीईओ आरके मण्डावी का स्थान लेंगे जिनका स्थानांतरण मण्डला जिले के लिये हुआ है। सीईओ केके रायकवार इससे पूर्व शहपुरा जनपद पंचायत मे पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के उपरातं सीईओ ने कर्मचारियों से भेंट कर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ के अलावा संतोष तिवारी, शिवराम त्रिपाठी, राजेंद्र पटेल, शैलेंद्र सिंह, जैन ,वीरेंद्र पाठक पत्रकार नीरज सिंह रघुवंशी आदि उपस्थित थे।