करकेली और चंदिया मे नहीं रूकेगी नर्मदा एक्सप्रेस
26 तारीख से शुरू होगी बिलासपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन, समय भी बदला
उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अंतत: बिलासपुर-इंदौर ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। हलांकि अन्य ट्रेनो की तरह इसे भी स्पेशल का दर्जा दिया गया है। यह ट्रेन जिले के दो स्टेशनो चंदिया तथा करकेली मे नहीं रूकेगी। रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 08234 स्पेशल गाड़ी दिनांक 26 दिसंबर को बिलासपुर से सुबह 11.45 पर रवाना हो कर 4.47 बजे उमरिया एवं दूसरे दिन प्रात: 10.55 पर इंदौर पहुंचेगी। जबकि 27 दिसंबर को यह ट्रेन इंदौर से सायं 4 बजे चल कर 28 दिसंबर को प्रात: 8.20 बजे उमरिया होते हुए दोपहर 1.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।