करंट से युवती की मौत

बांधवभूमि, मानपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझखेता मे गत दिवस एक युवती की बिजली के करंट से मौत हो गई। मृतका का नाम पूनम यादव पिता गोकुल यादव 15 वर्ष बताया गया है। जानकारी के अनुसार पूनम गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे अपने खेत मे चल रहे पंप को बंद करने गई थी। तभी जोरदार करंट से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद जब पिता गोकुल यादव खेत आये तो उन्हे पूनम मृत अवस्था मे मिली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत किशोरी का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम गुन्नू शेखर पिता जीकरनल स्वामी 47 निवासी सलैया बरहाई थाना विजयराघवगढ जिला कटनी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों शेखर का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका जिला अस्पताल उमरिया पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

कुंए मे गिरने से युवक की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम कौडिया मे कुंए मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल पिता मारु कोल 48 निवासी कुदरी टोला कौडिया कल अपने कुंए से पानी निकाल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुंए मे गिर गया। परिजन जब तक जान पाते और उसे निकालते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुंहच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

सेन्ट्रल बैंक के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत सेन्ट्रल बैंक के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। जोहन लाल पिता कारेलाल चन्देल 22 निवासी धुर्रा पोस्ट देवरी जिला डिण्डौरी ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस सेन्ट्रल बैंक के सामने खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 52 एमई 0525 कीमत 72 हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

युवक के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम रहठा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक नीरज पिता राममिलन झारिया 35 ग्राम रहठा के सांथ स्थानीय निवासी गुलाब झारिया, मुकेश झारिया द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *