करंट से मौत के बाद सांथियों ने कुंए मे डाला बुधना का शव
करकेली/नीरज सिंह। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़वानी मे बीती 15 जनवरी को एक युवक की मौत करंट से होने के बाद साथियों ने इसकी जानकारी पुलिस को न देकर शव कुएं मे डाल दिया था। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनो बुधना बैगा 25 निवासी भनपुरा और उसके दोस्त नंदलाल बैगा, प्रदीप बैगा, मुकेश बैगा जुड़वानी बेसहारा नाला मे करंट लगा कर मछली मार रहे थे। इसी दौरान बुधना की करंट से मृत्यु हो गई। जिसके बाद सभी साथी मिल कर मृतक के शव को जगदीश प्रसाद बैगा के खेत मे बने कुएं के पास ले गये तथा हांथ पैर मे पत्थर बांध कर उसमे डाल दिया। दूसरे दिन जब ग्रामीणो ने मुकेश पर दबाव बनाया तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पीएम आदि कार्यवाही के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया। घटना की विवेचना जारी है।