परिक्षेत्र की बरबसपुर बीट मे पाया गया शव, जांच मे जुटा वन विभाग
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। वनपरिक्षेत्र पाली अंतर्गत कल एक तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृत नर तेंदुए का शव बरबसपुर बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 576 स्थित बंधा मे पाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन मण्डला अधिकारी आरएस सिकरवार ने जानवर का शिकार करंट लगा कर किये जाने की आशंका जताई है। बताया गया है कि तेंदुए के शव से दांत और पंजे के नाखून गायब हैं। वनमण्डला अधिकारी श्री सिकरवार ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिये टीम गठित की गई है। गौरतलब है कि जिले मे बाघ और तेंदुए जैसे दुर्लभ जंगली जीवों की आये दिन मौतें हो रही हैं। दो दिन पहले ही शहडोल जिले के गोहपारू मे शेर का शिकार करने वाले एक गिरोह को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। इन घटनाओं से साबित होता है कि जिले मे शिकारियों की गतिविधियां लगातार जारी हैं। जिनके द्वारा वन्यजीवों की करंट या जहर आदि का उपयोग कर हत्या की जा रही है।
करंट से मारा गया तेंदुआ
Advertisements
Advertisements