करंट से महिला की मौत
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम जोगिन मे करंट की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम संतरा बाई पति कतकू कोल 55 निवासी जोगिन बताया गया है। जानकारी के अनुसार महिला को घर मे करंट लग गया जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम नदावन मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घीसल पिता लखनलाल चौधरी 30 साल निवासी नदावन किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह धनुषधारी तालाब ग्राम नदावन के पास पहुंचा ही था तभी पल्लू कोल अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
जुआ खेलने के विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत वार्ड नं. 2 चंदिया मे जुआ खेलने के विवाद को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने बताया है कि बादल पिता स्व.मुन्नीलाल चौधरी 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 चंदिया के साथ सोनू चौधरी, दिलीप चौधरी, निवासी वार्ड क्रमांक 2 चंदिया एवं अज्जू चौधरी निवासी कटनी द्वारा जुआ खेलने के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। इस हमले मे युवक का हांथ फेक्चर हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 325, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम कन्ना बहरा मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विजय तिवारी और सुनील तिवारी मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर सुनील तिवारी ने विजय तिवारी के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी विजय तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।