जिले मे एक दिन मे पांच की मौत, अलग-अलग स्थानो पर हादसों का शिकार हुए लोग
उमरिया। जिले मे बुधवार का दिन हादसों के नाम रहा। इस दिन अलग-अलग घटनाओं मे एक मां-बेटे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे लौमहर्षक हादसा नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कर्री मे घटित हुआ जहां करंट की चपेट मे आई मां को बचाने के चक्कर मे बेटा भी मौत के मुंह मे समा गया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रमकी बाई पति जयनगर 60 सुबह निस्तार के लिये बारी के पास गई थी जहां वह घर के बिजली की अर्थिंग से संपर्क मे आ गई। करंट के कारण महिला ने आवाज दी तो उसका बेटा गुलाब सिंह दौड़ कर आया और उसे खींच कर बाहर निकालने लगा। इस दौरान वह भी करंट के चपेट मे आ गया। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर आ कर दोनो के शव पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया के उपरांत परिजनो को सौंप दिये गये। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
नदी मे मिला युवती का शव
नौरोजाबाद थाना क्षेत्र मे ही कल एक युवती का शव नदी मे पाया गया है। मृतका का नाम कु. पूजा पिता रमेश कोल 22 निवासी पठारी बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा विगत दिनो जोहिला नदी मे नहाते समय बह गई थी। परिजनो द्वारा काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद इसकी सूचना थाने मे दी गई थी। बताया गया है कि युवती की लाश सलैया घाट मे पाई गई है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है।
ट्रेन से कटा युवक
तीसरी घटना जिले के पाली थाना क्षेत्र मे हुई, जहां एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मृतक का नाम माईकल कोल पिता टिवलू 35 निवासी वार्ड नंबर 15 दफाई, पाली बताया गया है। जानकारी के मुताबिक माईकल मजदूरी करके घर वापस आ रहा था, इसी दौरान नौरोजाबाद-पाली के बीच लाईन पार करते समय वह किसी मालगाड़ी की चपट मे आ गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सोंप दिया गया।
छत से गिर कर गोलू की मौत
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिपरिया मे छत से गिर कर एक युवक की मृत्यु होने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गोलू उर्फ रामकरण पिता दयाराम बैगा 25 निवासी बैगान टोला पिपरिया अपने घर की छत पर चढ़ा हुआ था। अचानक वह नीचे जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लिया और पंचनामा, पीएम कराने के बाद उसे परिजनो के हवाले कर दिया है।
करंट से गई मां-बेटे की जान
Advertisements
Advertisements