उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम असोढ़ मे केरंट की चपेट मे आने एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राजू पिता दुकाली ढीमर 35 साल निवासी असोढ़ बताया गया है। जानकारी के मुताबिक राजू घर पर अपना कुलर बना रहा था। तभी अचानक कुलर के संपर्क मे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
जहरीले पदार्थ गई युवक की जान
उमरिया। शहर के वार्ड नं. 15 शारदा कालोनी मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक यवुक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक प्रताप सिंह पिता राजकुमार सिंह 39 साल वार्ड क्रमाक 15 शारदा कालोनी उमरिया ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे नेशनल अस्पताल जबलपुर मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल पार
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत चंदिया मे एक घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। जयप्रकाश पिता राजकुमार कोरी 40 वर्ष निवासी शुकुल पिपरिया थाना पान उमरिया जिला कटनी ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस वह किसी काम से चुदियां आया था। और ध्रुव कोरी के घर के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर किसी काम से चला गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो वह से किसी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।