करंट लगने पर शिकारियों ने दफना दिया शव 

जानवर के शिकार के लिए तार में फैलाया था करंट
झुलसे एक अन्य ग्रामीण से घटना का हुआ खुलासा
शहडोल/सानू खान। जिला मुख्यालय के कोतवाली अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से एक  ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन उक्त ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद अपना जुर्म छिपाने के लिए शिकारियों ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर मृतक को दफना दिया की। जबकि उक्त करेंट की चपेट में आने से एक अन्य ग्रामीण झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती ग्रामीण से ही इस बात का खुलासा हुआ कि किस तरह शिकारियों ने तार में बिजली का करंट दौड़ाया था। घटना के संबंध में  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत खम्हरिया गांव के बरम बाबा गौरैया के समीप 4 दिन पहले  कुछ शिकारी जंगली जानवरों के शिकार के लिए करेंट लगाकर एक जाल बिछाया था। इसी दौरान बाजार से अपने घर जा रहे एक ग्रामीण राकेश बैगा उसी करेंट युक्त जाल की चपेट में आ गया, जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद शिकारियों ने इस घटना में पर्दा डालने व अपने गुनाह को छिपाने के लिए राकेश का शव घटना स्थल से महज डेढ़ किलो मीटर दूर स्थित कोल्हुआ नाला के समीप जमीन में दफना दिया। इस घटना के पहले ही शिकारियों द्वारा शिकार के लिए लगाए जा रहे करेंट वाले जाल में उन्हीं शिकारियों में से एक साथी प्रेम लाल करेंट की चपेट में आने से झुलस गया था, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही से उनके गुनाह का पर्दाफ़ास हो गया।
पुलिस ने बताया कि जब शाम तक राकेश अपने घर नही पहुचा तो परिजनों ने राकेश के लापता की सूचना कोतवाली में दी और पुलिस ने पड़ताल में पाया कि एक व्यक्ति करेंट की लगने से जिला अस्पताल में उपचाररत है। पुलिस की पूछताछ में यह तत्थ्य सामने आए की जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करेंट युक्त जाल में फसने से राकेश बैगान की मौत हो हुई थी, जिसे छिपाने के लिए राकेश का शव दफन कर दिया था, पुलिस ने इस मामले में कई लोगो को हिरासत में लिया और पूछताछ कर मामले की पड़ताल में लगी, पुलिस जल्द ही उन चेहरे को सामने लाएगी जिन्हने इस घटना के बाद उसमें पर्दा डालने का प्रयास किया था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *