करंट की चपेट मे आने से प्रौढ़ की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छीरपानी मे करंट की चपेट मे आने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। मृतक का नाम मोतीलाल सिंह पिता सुन्दरलाल सिंह गोंड 59 वर्ष निवासी ग्राम छीरपानी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपने घर की बाडी मे काम कर रहा था। तभी उसका शरीर बाडी मे लगे ट्रान्सफार्मर के संपर्क मे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
युवती से छेड़छाड़, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के पांच नंबर कालोनी मे युवती के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पवन केवट पिता हरि प्रसाद केवट निवासी मुडेहरा थाना बडवारा कटनी द्वारा युवती का रास्ता रोक कर उसके सांथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी वह से भाग गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354 (घ)(1)(आई),341 का केस दर्ज किया है।
पिकप की ठोकर से युवक घायल
मानपुर। मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुठुलिया निवासी राजकुमार सिह पिता जगदीश सिह उम्र 24 साल को एक पिकप ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक भमरहा पहडिया के पास मेन रोड पर खड़ा था तभी सामने से आ रही पिकप क्रमांक एमपी 65 जीए 1227 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिकप चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.12 पाली निवासी डा. श्रीमती पूजा पति शिवमोहन सराफ 37 साल के सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोरी गए जेवरात की कुल कीमत 95 हजार रूपए है। बताया गया है कि अज्ञात चोर कल घर में घुसे और पुरानी इस्तेमाली सोना, चांदी के जेवरात व नगदी रकम पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपी द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक कुसुमलता पति स्व. बद्री प्रसाद तिवारी 75 साल निवासी वार्ड क्र. 12 पाली के साथ उसी के मोहल्ले के विनोद गुप्ता द्वारा जमीनी के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
युवती से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत सेजवाही मे एक युवती के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सविता देवी पिता लवकेश बैगा 21 साल निवासी ग्राम सेजवाही के सांथ मने बैगा पिता मोती बैगा निवासी ग्राम सेजवाही द्वारा गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।