बांधवभूमि, उमरिया
स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सहजनारा मे करंट की चपेट से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। बताया गया है कि सावित्री पति रोहित बैगा 25 निवासी छोटपाली अपने मायके घर मे गत दिवस दोपहर करीब 1 बजे सबमर्सिबल पम्प चालू करने गई थी, तभी यह हादसा हो गया। महिला को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जगल मे मिली वृद्ध की लाश
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलीपानी के समीप गत दिवस एक वृद्ध की लाश मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त बुल्ली पिता स्व. मंगलिया निवासी बेलीपानी 62 के रूप मे की गई है। बताया गया है कि बुल्ली विगत कुछ दिनो पहले घर से लापता हो गया था। जिसकी सूचना थाने मे दी गई थी। बुधवार को सुबह 11 बजे खोजबीन के दौरान परिजनो को वृद्ध का शव जंगल मे पड़ा मिला। मामले की सूचना पर पुलिस ने आकर शव को पीएम हेतु उमरिया भेजने की व्यवस्था की। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।