विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायाधीश, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे
उमरिया। विश्व पर्यावरण दिवस पर कल जिले भर मे प्रकृति संरक्षण के संकल्प के सांथ वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर डीजे श्री एके भाटिया ने सपत्नीक जिला न्यायालय परिसर मे पौधे रोपे । कार्यक्रम मे मौजूद अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यावरण के बिना जीव का अस्तित्व संभव नही है। इसे ध्यान मे रखते हुए हम सभी प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करें। साथ ही जंगलो, नदियों, झीलो आदि का बचाव करें तथा जानवरों के प्रति करूणा का भाव रखें। पर्यावरण दिवस पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न स्थानो पर पौधे रोपित कर वनो के संरक्षण का संकल्प लिया और नागरिकों को इसके लिये प्रेरित किया।
जिला चिकित्सालय मे हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए जिला चिकित्सालय मे हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर अनिल सिंह, रोहित सिंह एवं अन्य सहकर्मियों ने वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की।
मुक्तिधाम मे वृक्षारोपण
पर्यावरण दिवस जिला मुख्यालय स्थित मुक्तिधाम में बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडे, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल की उपस्थिति मे वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए।
नौरोजाबाद मे चला विशेष अभियान
नौरोजाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस एवं नगर सेवा अभियान के अवसर पर नौरोजाबाद के वार्ड नंबर 6 मे स्थित तालाब व नालियों की साफ-सफाई, वार्डों मे पड़े पुराने कचरे के ढेरों का उठाव, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव के सांथ ही तालाब की मेड़ पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर, मनीष सिंह, राममिलन यादव, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय सोनी, जनप्रतिनिधि, पूर्व पार्षदगण, निकाय के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों उपस्थित थे।
ली पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी
जिले के नौरोजाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर मे एसईसीएल जोहिला क्षेत्र सर्वोदय महिला मंडल की अध्यक्ष रीना पाण्डेय ने वृक्षारोपण कर उनके देखरेख की जिम्मेदारी कक्षा 1, 2 और 3 के बच्चों को सौंपी। उन्होने बताया कि जैसे-जैसे बच्चे बड़े होंगे, वैसे-वैसे वृक्ष भी बड़े होंगे। इससे उनमे पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़ता जायेगा। इस अवसर पर सुनीता श्रीवास्तव, गायत्री शर्मा, मनीषा शुक्ला, रजनी सिंह, रीता सिंह, सुशीला पांडेय, मंजू लकरा सहित सीएमएचओ रीजनल अस्पताल प्रतिभा पाठक मौजूद रहीं।
कम हो रही सासें, प्रकृति को बचायें
Advertisements
Advertisements