कमिश्नर ने दिये स्टॉप एवं चेक डेमो मे पानी रोकने के निर्देश
उमरिया। कमिश्नर राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्षा ऋतु की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए समस्त स्टॉप डेमो एवं चेक डेमो मे पानी रोकना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि आवश्यक होने पर पानी रोकने के लिए बोरी बंधान कराएं तथा पालन प्रतिवेदन 25 अक्टूबर 2021 तक भेजना सुनिश्चित करें।