कमिश्नर के निर्देश पर पाली छात्रावास मे पौधरोपण
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने जिले के समस्त स्कूल परिसरों मे वृक्षारोपण करने के निर्देश शिक्षा विभाग संयुक्त संचालक एवं संभागीय उप संचालक शिक्षा को दिये थे। गत दिवस कमिश्नर कार्यालय मे आयोजित बैठक के दौरान कमिश्नर ने कहा कि स्कूलों तथा छात्रावासों मे फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। इससे परिसरों मे हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता भी आएगी वहीं वातावरण भी अच्छा बनेगा। कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर युवाओं द्वारा पाली के छात्रावासों मे पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका अर्चना सिंह, ज्योति जायसवाल, पूजा बैगा, नितिन बशानी, हिमांशू तिवारी, राहुल चंद्रवंशी, उत्कर्ष माथुर, पारस सिंह आदि उपस्थित थे।
कमिश्नर के निर्देश पर पाली छात्रावास मे पौधरोपण
Advertisements
Advertisements