कमिश्नर कार्यालय मे आयोजित हुई जन सुनवाई

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कमिश्नर कार्यालय में आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जन सुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोंगो की समस्याएं उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में उमरिया जिले के ग्राम बरेली थाना पाली निवासी श्रीमती सुखिया बैगा ने आवेदन देकर बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि पहले मेरे पति को मिलती थी किन्तु पति की मृत्यु १२ अगस्त २०२१ को हो चुकी है और किसान सम्मान निधि की राशि नही मिल रही है जिससे मुझे कृषि के कार्य करने में काफी दिक्कते हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि हेतु मेरा नाम जोड़वा दिया जाए जिससे कृषि के कार्य करने में कोई दिक्कत न हो। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित तहसीलदार की ओर ओवदन प्रेषित कर नाम जोड़वाने की बात कही। जनसुनवाई में मकरंद पाल पिता रमोला ग्राम ताला तहसील बिलासपुर थाना चंदिया जिला उमरिया निवासी ने ओवदन देकर बताया कि ग्राम ओबरा की भूमि जिसका खसरा नं.५४०ध्६०६ रकवा ०.३४८ का भू स्वामी पट्टेदार राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है मेरी पुस्तैनी भूमि है मैंने अपनी भूमि का सीमांकन दिनांक ०५.०५.२०२२ तहसीलदार के आदेश के द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी कोटवार एवं सीमावर्ती क्रस्कों के सामने किया गया सीमांकन के उपरांत मेरे भूमि का कुछ भाग २३१ आरे भूमि चार लोगों के अवैध कब्जे में निकला मैंने उनको बोला मेरी जमीन खाली कर देना उन लोगों के द्वारा सीमांकन किये गए भूमि का सीमांकन चिन्ह नष्ट कर दिया गया और जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। तहसीलदार बिलासपुर के न्यायालय के पद पर मांझी बाबू के द्वारा १० हजार रूपये का रिश्वत मॉगा और मेरे द्वारा रिश्वत नही दिये गया तो हल्का पटवारी के जांच प्रतिवेदन में दो वर्ष की जगह ओवर राइटिंग कर ८ वर्ष लिख दिया। उन्होंने वेदकली का आवेदन निरस्त करवारने की मांग की। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने प्रकरण की जांच कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। जनसुनवाई में अभिषेक सिंह निवासी बम्हनी तहसील पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर ने आवेदन देकर बताया कि मै सहायक शिक्षक पद पर शा.उ.मा. विद्यालय लखोरा पुष्पराजगढ़ जिला अनुपपुर (म.प्र.) उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदस्थ है। जिनका अचानक मानसिक स्थिति खराब हो गया, जिसके कारण शिक्षण संस्था में उपस्थित होने में असमर्थ होकर यहाँ वहाँ रहने लगें। विभाग को सूचित किया गया है, मेडिकल जाँच कराया गया है। जिसमें चिकित्सा प्रमाण पत्र में सेवा योग्य बताया गया ह, वर्तमान में कार्यरत है परन्तु उल्लेख नहीं है। प्रार्थी के पिता को न तो कार्य करने में अयोग्य माना गया है न ही निलम्बित किया गया हैं। मेरे पिता को न तो जीवन निर्वाह वेतन दिया जा रहा न ही विभाग द्वारा परिवार भरण पोषण हेतु किसी प्रकार की राशि नहीं दी जा रही है। मेरी स्थिति बहुत ही दयनीय है। उन्होंने बकाया वेतन दिलाये जाने हेतु कहा। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संबंधित अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की गई तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन ङ्क्षसह कनेष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

विश्व एड्स दिवस पर होंगी जागरूकता गतिविधियां
बांधवभूमि, शहडोल।
विश्व एड्स १ दिसम्बर के अवसर पर जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां की जाएगी। जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाई के पासवान ने जानकारी दी है कि १५ दिसम्बर तक जिले में विश्व एड्स पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें ३६० डिग्री अभियान टेस्ट एवं ट्रीट का आयोजन किया जाएगा साथ ही विभिन्न गतिविधियां की जाएगी। ग्राम स्वास्थ्य पोषण के दौरान ग्रामीण महिलाओं के बीच एचआईवी, एड्स जागरूकता सत्र विशेष रूप से गर्भवती माता से शिशु में होने वाले एचआईवी एवं सिफलिस के संक्रमण को समाप्त करने संबंधी जानकारी प्रदान की जानी हैं। आर. के. एस. के टीम द्वारा हाई, हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में एच.आई.वी., एड्स, टी.बी. जागरूकता हेतु स्कूल हेल्थ कार्यक्रम अन्र्तगत स्कूली छात्र-छात्रओं को एच.आई.वी.,एड्स हेपेटाईटिस एवं टी.बी. संबंधी जानकारी प्रदाय के साथ क्विज प्रोग्राम किया जावेगा।
मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी बस्तियों, रेल्वे स्टेशन, लाईन के किनारे बसी बस्तियों, आदि में एचआईवी एड्स जागरूकता व स्कीनिंग कार्यक्रम जिले के टीआई परियोजना एवं एलडब्ल्यूएस के सहयोग से किया जावेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में विश्व एड्स दिवस पखवाडा दिनॉक १ दिसम्बर से १५ दिसम्बर २२ तक एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा, जिले के आईसीटीसी में अप्रैल से सितंबर २२ तक चिन्हित सभी नये एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के स्पाउस एवं पार्टनर्स की टेस्टिंग ८५ प्रतिशत तक टीआईपरियोजना एवं एल डब्ल्यू एस विहान एवं स्वेतना के स्टाफ के सहयोग से सुनिश्चित की जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *