कमिश्नर और कलेक्टर ने किया भृगु कमंडल का अवलोकन

बांधवभूमि, शहडोल।
कमिश्नर शहडोल संभागराजीव शर्मा एवं कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा ने सोमवार को अमरकंटक में भृगु ऋषि के तपस्या स्थल में पहुंचकर भृगु कमंडल का अवलोकन किया। कमिश्नर शहडोल संभाग ने इस संबंध में जनजातीय विश्वविद्यालय अमरंकटक के इतिहास विषय के प्राध्यापक चढ्डार से भृगु ऋषि मुनि की तपस्या स्थली के संबंध में पौराणिक जानकारी ली तथा भृगु कमंडल के विषय में भी जानकारी ली।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *