प्रेसवार्ता, मण्डलम-सेक्टर की बैठक के बाद जन आक्रोष रैली को करेंगे संबोधित
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उमरिया पहुंचेंगे। उनके सांथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया भी मौजूद रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता निजी जेट विमान द्वारा भोपाल से चल कर प्रात: 10.30 बजे उमरिया पहुंचेंगे। जहां से दिग्विजय द्वार, जय स्तंभ, गांधी चौक, मोहनपुरी, रमपुरी चौराहा होते हुए सर्किट हाऊस आयेंगे। यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर वे सामुदायिक भवन मे मण्डलम-सेक्टर की बैठक मे हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ एवं अजय सिंह राहुल भैया न्यू बस स्टेण्ड मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन आक्रोष रैली मे शिरकत करेंगे।
संगठन ने झोंकी ताकत
उल्लेखनीय है कि इसी साल मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे मौके पर उमरिया मे होने जा रही कमनलाथ की सभा के कई मायने हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि इसका संदेश न सिर्फ जिला, संभाग बल्कि पूरे विंध्य मे जायेगा। लिहाजा संगठन कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, सह प्रभारी रमाशंकर शुक्ला और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने इसके लिये पूरी ताकत झोंक दी है।
होगा दिग्गजों का जमावड़ा
प्रदेश के मुखिया के उमरिया पहुंचने के दौरान यहां विंध्य और महाकौशल के दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। बताया गया है कि कांग्रेस की जन आक्रोष रैली मे पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, शहपुरा विधायक भूपेन्द्र सिंह, बडवारा विधायक बसंत प्रताप सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह सहित शहडोल, अनूपपुर, कटनी आदि जिलों से भी बड़ी संख्या मे नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी यहां पहुंचेंगे।
प्रत्याशियों ने भी कसी कमर
आने वाले विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस की टिकट के दावेदारों के लिये भी पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन का मौका बन कर आया है। इस अवसर पर वे भी अपने समर्थकों के सांथ कार्यक्रम स्थल पर अपनी भीड़ के जरिये कमलनाथ जी को ताकत का अहसास करायेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के मानपुर तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये इस बार कई नेता अपनी उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं। दूसरी तरफ संगठन ने साफ कर दिया है कि जन आक्रोष रैली मे उनके योगदान को परखा जायेगा तथा प्रत्याशी चयन मे इसके भी नंबर जोड़े जायेंगे।
जनता से रैली मे शामिल होने की अपील
मप्र कांग्रेस के महामंत्री एवं संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, सह प्रभारी रमाशंकर शुक्ला और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह समेत जिला, ब्लाक कांग्रेस, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने जिलेवासियों तथाआम नागरिकों से जन आक्रोष रैली मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के भव्य स्वागत की अपील की है।
कमलनाथ, राहुल भैया का उमरिया आगमन आज
Advertisements
Advertisements