नपा अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्षद दल ने की जनता से अपील
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव सहित कांग्रेस पार्षद दल ने नागरिकों से पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी का भव्य स्वागत करने की अपील की है। श्रीमती सिंह ने बताया कि श्री नाथ 8 फरवरी को भोपाल से चल कर उमरिया हवाई पट्टी पहुचेंगे। इस अवसर पर वे प्रेसवार्ता और मण्डलम-सेक्टर कमेटियों की बैठक लेने के उपरांत न्यू बस स्टेण्ड परिसर मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जन आक्रोष रैली को संबोधित करेंगे। नपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नकेवल केन्द्रीय मंत्री रहते हुए प्रदेश और जिले को अनेक सौगातें दीं, बल्कि सीएम बनने के बाद किसानो की कर्ज माफी, कन्याओं के विवाह की राशि 51 हजार रूपये करने, वृद्धों का पेंशन दोगुना करने, गरीबों को मात्र 100 रूपये मे 100 यूनिट बिजली देने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिये। जिन्हे आज भी याद किया जाता है। इस मौके पर श्रीमती रामायणवती कोल, श्रीमती अनिता सोनी, इंजी. दीपक सोनी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, सुश्री नीतू चौधरी, नासिर अंसारी, अशोक गौंटिया, श्रीमती फरीदा खान, श्रीमती पूजा मुकेशप्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, अवधेश राय एवं श्रीमती फाहिमा नाज ने प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का आत्मीय अभिनंदन करने तथा जनाक्रोष रैली मे सहभागी बनने की अपील की है।
कमलनाथ जी का करें भव्य स्वागत
Advertisements
Advertisements