बांधवभूमि, उमरिया
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी आगामी 8 फरवरी को उमरिया पहुंचेंगे। इस दौरान वे प्रेसवार्ता और मण्डलम-सेक्टर की बैठक मे शामिल होने के उपरांत न्यू बस स्टेण्ड परिसर मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनाक्रोष रैली को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, प्रदेश प्रतिनिधि विजय कोल, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, उदयप्रताप सिंह, सुखराज सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, सुरेश सिंह, लालबहादुर सिंह, राजाराम राय, मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, मुकेश तिवारी, बिहारी सिंह, सुभाषनारायण सिंह, धु्रव सिंह, संजय अग्रवाल, अशोक गौंटिया, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सेवादल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष संदीप यादव, युवा कांग्रेस मानपुर विधानसभा के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, बांधवगढ़ के अध्यक्ष आदित्य तिवारी, राघव अग्रवाल, अमित शिवहरे आदि ने जिले के कांग्रेसजनो, किसान, युवा, मजदूर, व्यापारी आदि समस्त नागरिकों से उमरिया पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत करने तथा कार्यकर्ताओं व जनता के सांथ जनाक्रोष रैली मे शामिल होने की अपील की है।
कमलनाथ जी का करें आत्मीय स्वागत
Advertisements
Advertisements