भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल हैक करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मोबाइल हैक कर एक विधायक समेत चार कांग्रेस नेताओं से 10-10 लाख रुपए मांगे। शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मोबाइल हैक करने वाले आरोपियों ने कमलनाथ के नाम से ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था और कहा कि मैं अपने आदमी को भेज रहा हूं ,उसे पैसे दे देना। लेकिन शक होने पर जब नेताओं ने कन्फर्म किया तो कॉल फर्जी निकले। इसके बाद जालसाजों को पकडऩे पैसे लेने के लिए गोविंद गोयल के बंगले बुलया गया। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे तो कांग्रेस नेताओं ने उनको पकड़ लिया। बाद में नेताओं ने आरोपियों को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया। अब क्राइम ब्रांच पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कमलनाथ का मोबाइल हैक कर 4 नेताओं से मांगे 10-10 लाख, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements