कब बनेंगी शहर की सड़कें

कब बनेंगी शहर की सड़कें
कांग्रेस ने लगाया नगर की उपेक्षा का आरोप, बरसात पूर्व निर्माण की मांग
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने सरकार पर नगरीय क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय की जर्जर सड़कें तत्काल बनवाये जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि अगले मांह बारिश लग जायेगी। जिसके बाद सड़कों का निर्माण संभव नहीं हो सकेगा और लोग पूरा सीजन कीचड़ और गड्ढों से परेशान होते रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति मे कहा गया है कि एक ओर नगर पालिका नागरिकों से दर्जनो प्रकार के टेक्स वसूल रही है, दूसरी तरफ बदले मे सुविधा के नाम पर उन्हे गंदगी, कीचड़, अव्यवस्था के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है। टेक्स के अलावा करोड़ों रूपये कर्ज लेकर कराये गये कार्यो से भी नागरिकों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। शहर की सड़क इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। कुछ वर्ष पूर्व करोडों रूपये की लागत से बनवाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। हालत यह है कि कुछ ही दिनो मे पूरी सड़क ही गड्ढों मे गुम हो कर रह गई है। कांग्रेस ने शासन व प्रशासन से लोगों की समस्या को देखते हुए तत्काल शहर की सड़कें बनवाने की मांग की है। पार्टी ने हिदायत दी है कि यदि जनता की परेशानी का निदान नहीं किया गया तो इसके लिये उग्र आंदोलन किया जायेगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *