अमलाई थाना पुलिस ने की कार्यवाही, जेएनएल में सुपर वाइजर के रूप में तैनात थे आरोपी
शहडोल/सोनू खान। जिले के अमलाई थाना पुलिस ने कबाड़ से लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपियो में हरवंश सिंह उर्फ दीपू सिंह पिता स्वर्गीय रामनरेश सिंह 30 वर्ष,निवासी वार्ड नम्बर 2 मुंडी खोली नौरोजाबाद जिला उमरिया तथा इंद्र बहादुर सिंह पिता स्वर्गीय वंशरूप सिंह 40 वर्ष ,निवासी वार्ड नंबर 14 नौरोजाबाद जिला उमरिया शामिल है । जबकि कबाड़ से लदे ट्रैक्टर की रेकी करने वाला मोटर सायक़ील सवार इनका साथी रामसुमन निवासी मूर्धवा भागने में सफल हो गया।
मुखबिर से मिली थी सूचना
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बढ़ती चाेरियाें पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी अमलाई मो. समीर द्वारा क्षेत्र के ग्राम रक्षा समीति के सदस्य व मुखबीरों काे तैनात किया गया था । जिस पर 10 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लाल रंग की आयसर ट्रेक्टर क्रं. एमपी-18-एए-9644 अमलाई साईडिंग तरफ से टिकरी टाेला की पीछे कच्चे रास्ते से बुढार के तरफ लेकर जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर से अबैध रूप से काेयला निकालने के मसीन का राेलर जिसमें रबर बेल्ट का पट्टा लगा हुआ, जिसमें पीला रंग की त्रिपाल लगी हुई है जिसे वह ट्रेक्टर से चाेरी करके बेंचने ले जा रहा है । सूचना पर पुलिस स्टाफ सउनि. करतार सिंह, दीपक तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार, आर. काेमल प्रसाद लोधी, अशोक सोलंकी को लेकर टिकरी टाेला के पीछे तरफ कच्चे रास्ते पुलिया के पास दबिस देकर धर दबोचा। पुलिस द्वारा बताया गया कि 2 लाेग ट्रेक्टर में बैठकर लोहे का मसीन रोलर (कबाड़) ले जा रहे थे और उनके आगे 1 मोटर सायकल एमपी-18-एमपी-3921 के चालक द्वारा रैकी की जा रही थी। माेटर सायकल सवार लोग पुलिस को देख फरार हो गये। लेकिन ट्रैक्टर को राेक कर दोनाे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया। जिसने अपना नाम हरवंस उर्फ दीपू सिंह पिता स्व. रामनरेश सिंह उम्र 30 वर्ष नि. वार्डं. 2 मुण्डी खोली नौरोजाबाद थाना नौराेजाबाद जिला उमरिया एवं दूसरे व्यक्ति का नाम इंद्रबहादुर सिंह पिता स्व. वंसरूप सिंह उम्र 40 वर्ष नि. वार्ड क्रं.14 कुदरी नौराेजाबाद थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया बताये। इसके अलावा जब मोटरसाइकिल सवार भागने वाले का नाम पता पूछा गया तो बताया गया कि रामसुमन नि. मुरधवा का बताये। पुलिस ने कबाड़ रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गये तो दोनाे के द्वारा किसी प्रकार का कागज नही दिखाया गया । जब पुलिस ने कबाड़ के संबंध में पूछताछ की तो संदेहियों ने अमलाई साईडिंग के बंद खदान से उक्त कबाड़ चाेरी करके के लाना बताया गया। दोनाे आरोपियाें दीपू उर्फ हरवंस एवं इंद्रबहादुर सिंह के कब्जे से ट्रेक्टर मय ट्राली के कीमती 40 हजार रुपए एवं ट्रेक्टर में लोड लाेहे का राेलर कीमती करीब 50 हजार रुपए का चोरी के संदेह में भादवि के तहत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक मो. समीर के नेतृत्व में सउनि. करतार सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्र.आर. दीपक तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार, आर. काेमल प्रसाद लाेधी एवं अशोक साेलंकी की सराहनीय भूमिका रही।
जेएनएल कंपनी में है सुपर वाईजर
पता चला है कि पकड़े गए आरोपी झांझरिया निर्माण लिमिटेड बिलासपुर की कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्य करते है । वर्तमान समय उक्त आरोपी कंपनी द्वारा अनुपपुर अमलाई रेल खंड के बीच कराए जा रहे तीसरी लाइन के निर्माण कार्य का काम काज सुपर वाइजर के रूप में देख रहे थे ।जो पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से क्षेत्र में थे । इनके द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार का कोई कृत्य किया गया है ,इस बात की जांच पड़ताल भी पुलिस द्वारा को जा रही है ।
Advertisements
Advertisements