कफ सिरप के साथ पकड़ाए नशे के सौदागर

कार, देसी कट्टा व मोबाइल भी बरामद
शहडोल/सोनू खान। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवा का कारोबार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार के साथ ही देसी कट्टा भी बरामद किया है। इस संबंध में कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर बीडी पांडे और कोतवाली प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में जिले में लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही हो रही हैं। उन्होंने बताया कि 6 जून को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति विना नंबर की नीले रंग की वेलेनो कार में काफी मात्रा मे नशीली अनरेक्स कफ सिरप लेकर घुनघटी से कल्याणपुर होकर शहडोल आ रहे है। जिनका नाम शिवम राव, सूरज पटेल और विवेक केवट है। मुखविर से सूचना प्राप्त होते ही तत्काल केन्द्रीय विद्यालय के पास कल्याणपुर में मुस्तैद हो गई। कुछ देर बाद शाहपुर तरफ से एक बिना नंबर की नीले रंग की वेलेनो कार आई जिसे रोककर पूंछताछ की गई तो कार में सवार युवकों ने अपना नाम शिबम राव पिता रामनरेश राव उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 जनकपुर रोड जयसिंहनगर, सूरज पटेल पिता सिवालाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम केरहा थाना सिंहपुर हाल नानी की दुकान के पास पाण्डवनगर  शहडोल और विवेक केवट पिता रामसजीवन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी कान्वेट स्कूल के पास पाण्डवनगर शहडोल बताया। पुलिस द्वारा जब कार की तलाशी ली गयी तो कार से 130 बाटल नशीली अनरेक्स कफ सिरप कीमत 15600 रूपये, एक 315 बोर का देशी कट्टा व 3 नग जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि बरामद 130 वाटल अवैध नशीली अनरेक्स कफ सिरप, कट्टा, कारतूस, चार मोबाईल एवं कार को तीनो आरोपियो के संयुक्त कब्जे से विधिवत जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत करीब 9 लाख रूपये होगी। ड्रग कन्ट्रोल व एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को  विवेचना मे लिया गया है। आरोपी शिवम राव काफी खूखार एवं खतरनाक अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व से कोतवाली मे नशीली कफ सिरप तस्करी के आधा दर्जन मामले व अन्य धाराओं के कई अपराध पंजीबध्द है।
इनकी भूमिका सराहनीय
नशे के इन सौदागरों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली राजेशचन्द्र मिश्रा, उपनिरी0 गोविंदराम भगत, सउनि. राकेश सिंह बागरी. सउनि. रामनारायण पाण्डेय. प्रआर. अरविंद पयासी. प्रआर. बिपिन बागरी, आर. मायाराम अहिरवार, आर. चालक हरेन्द्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *