कप्तान ने भेष बदल कर खरीदी शराब
कार्यवाही मे रंगे हांथ पकड़े गये दुकानदार, दर्ज हुआ मामला
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने तथा इस कारोबार मे लिप्त धंधेबाजों को दबोचने के मकसद से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने भेष बदल कर कार्यवाही की है। इसके लिये पहले ऐसे दुकानो को चिन्हित किया गया, फिर वहां पहुंच कर बकायदा शराब खरीदी गई। जैसे ही दुकानदार ने माल पेश किया, इस काम के लिये गठित पुलिस टीम ने उन्हे रंगे हाथों पकड़ लिया। गत शनिवार को की गई इस कार्यवाही मे भरौला स्थित भोला ढाबा संचालक गगन असाटी के पास से 12 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 1 बोतल बीयर कुल कीमत 900 रूपये, बड़वार मे यादव ढाबा संचालक सतोष यादव के पास से 10 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 10 बोतल बीयर कुल कीमत 2400 रूपये तथा भरौला मे गुप्ता कोल्ड ड्रिंक्स संचालक विपिन गुप्ता के पास से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा, 8 पाव ब्लू व्हिस्की कुल कीमती 4140 रूपये बरामद की गई। तीनो ढाबा एवं दुकान संचालकों के विरूद्ध धारा 34/1 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।