बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र मे बदमाशों द्वारा मंगलवार की रात एक हार्डवेयर दुकान संचालक पर कट्टे से फायर कर लूट की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के शिकार कारोबारी घनश्याम गुप्ता पिता रमेश गुप्ता 34 निवासी वार्ड नंबर 2, पाली ने बताया वे रात करीब 10 बजे अपने दुकान पर बैठे हुए थे, तभी तीन बदमाश वहां पहुंचे। श्री गुप्ता कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपियों ने कट्टे से फायर कर 10 हजार रूपये एवं मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गये। बदमाशों के हमले मे व्यापारी को उंगली मे चोट भी आई है। जिन्हे पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस भी मिला है। फरार बदमाशो की तलाश की रही है।
कट्टे से फायर कर व्यापारी को लूटा
Advertisements
Advertisements