कटेंगे 10 हजार बिजली कनेक्शन

कटेंगे 10 हजार बिजली कनेक्शन
लंबे समय से बकाया न चुकाने वालों की लिस्ट तैयार, भेजे जा रहे नोटिस
उमरिया। विद्युत विभाग लंबे समय से बिजली का बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की तैयारी मे है। ऐसे लोगों को सूचना पहुंचाई जा रही हैं, यदि इसके बाद भी बकाया जमा नहीं हुआ तो उनके कनेक्शन काट दिये जायेंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले मे लगभग 10 हजार कनेक्शन धारक ऐसे हैं, जो विगत 6 मांह से बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं परंतु बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इनकी सूची तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, जो लगातार नोटिस की कार्यवाही कर रहे हैं।
30 करोड़ रूपये बकाया
जानकारी के अनुसार जिले मे लगभग 30 करोड़ रूपये के बिजली बिलों का भुगतान लंबित है। इसमे से घरेलू उपभोक्ताओं पर 12 करोड़, व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर 4 करोड़, औद्योगिक इकाईयों पर 2 करोड़, कृषि कनेक्शनो का 3 करोड़ तथा शेष करीब 7 करोड़ रूपये की देनदारी शासकीय विभागों की है। विभाग इस राशि की वसूली मे जुटा हुआ है। इनमे से 260 बड़े बकायादार हैं, जिन्हे कुर्की की नोटिस थमाई गई है। यह कार्यवाही जारी है।
अनुदान रद्द करने की कार्यवाही
अधिकरियों ने बताया है कि जिले मे कई किसान ऐसे हैं, जो शासन की योजनाओं के तहत अनुदान का लाभ तो उठा रहे हैं, परंतु बिजली का बिल नहीं चुकाते। ऐसे उपभोक्ताओं के अनुबंध निरस्त कराने हेतु संबंधित विभागों को लेख किया जा रहा है ताकि उनको अनुदान तभी मिले जब वे नियमित रूप से विद्युत विभाग के बिलों का भुगतान करें।
आपूर्ति का मात्र 60 प्रतिशत भुगतान
गौरतलब है कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा ट्रांसमीशन कम्पनी से बिजली खरीद कर इसकी आपूर्ति करती है। सूत्रों के मुताबिक जिले मे कुल बिजली की खपत 275 लाख यूनिट है, जबकि भुगतान केवल इसका 60 प्रतिशत अर्थात 165 लाख यूनिट का ही प्राप्त हो रहा है। इसकी वजह से उत्पादन कम्पनियों को हर महीने 110 लाख यूनिट की राशि का भुगतान कम हो पा रहा है। यह बकाया महीने दर महीने बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि कम्पनी की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होती जा रही है।
समय पर भुगतान कर कार्यवाही से बचें
विभाग द्वारा लंबित राशि की वसूली हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। बकायादारों के विरूद्ध कुर्की तथा कनेक्शन काटने आदि की कार्यवाहियां जारी है। जिले के समस्त उपभोक्ता बिजली के बिलों का भुगतान समय पर कर जुर्माना, डिस्कनेक्शन और पुन: कनेक्शन से होने वाले नुकसान और असुविधा से बचें।


एलके नामदेव
कार्यपालन अभियंता
विद्युत विभाग, उमरिया

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “कटेंगे 10 हजार बिजली कनेक्शन

  1. Immediately after I at first commented I appear to have clicked the -Notify me when new opinions are included- checkbox and Any further every time a remark is additional I recieve 4 e-mails with the identical comment. Probably there is a way you may get rid of me from that support? A lot of thanks!

  2. Hey there! Are you aware whenever they make any plugins to help with Seo? I’m looking to get my web site to rank for a few targeted keywords and phrases but I’m not observing Superb outcomes. If you are aware of of any make sure you share. Many thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *