कॉलोनी में खून से लथपथ शव मिला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में हिरवारा गांव में शुक्रवार देर शाम युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन शनिवार को शव गांव ले जाया गया। आरोपियों की गिररफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों और परिजनों ने शव वाहन रोक लिया। पुलिस अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद शव की अंत्येष्टि करवाई गई। तनाव के स्थिति के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। अब तक आरोपियों के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया, हिरवारा गांव निवासी आशीष बर्मन (23) का शव गांव की पाठक कॉलोनी में मिला था। युवक के गले और और पेट में धारदार हथियार के निशान मिले थे। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वारदात स्थल पर डॉग स्क्वॉड भी लाया गया था। शनिवार सुबह से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। लिहाजा, पुलिस बल गांव में तैनात किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने सड़क पर चकाजाम कर दिया। गांव में एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला समेत करीब आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया, आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक सुराग नहीं मिला है। पुलिस टीमों को लगाया गया है।
Advertisements
Advertisements