जाते-जाते रूला गया 2020
भीषण हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत चार लोगों की मौत
कटनी। पीरबाबा-चाका बायपास पर गुरुवार दोपहर 2 बजे हुए भीषण हादसे में दो चचेरे भाइयों, ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार 20 मीटर दूर तक उछल कर सड़क किनारे जा गिरी। मृतक ऋषभ गुप्ता (24), कुश गुप्ता (18), प्रियांक सुहाने (24) तीनों निवासी कटनी और ड्राइवर दशरथ यादव (30) निवासी खजुरा विजयराघवगढ़ हैं। मृतकों में शहर के उद्योगपति सुरेश गुप्ता के दो पौत्र हैं।कार क्रमांक एमपी-21 सीए-9820 से युवक बायपास में चाका की ओर आ रहे थे। उधर, टिकरिया हार के करीब ट्रक क्रमांक टीएन-34 एए-9949 से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रक से टकराकर कार मेन रोड से करीब 20 मीटर दूर उछल गई। हादसे में चालक और तीनों युवक कार में दबे रहे गए। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, कुठला थाने से पुलिस व मृतकों के परिजन पहुंच गए। कार में फंसे लोगों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिए।
Advertisements
Advertisements
I’m just genuinely pleased to glance at this website posts which incorporates a great deal of helpful knowledge, several many thanks for furnishing this kind of data.
Thanks – Savored this short article, how am i able to make is to ensure I receive an inform electronic mail after you make a fresh publish?