बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नगरीय निकायों मे निर्वाचित भाजपा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने गत दिवस कटनी मे आयोजित प्रशिक्षण वर्ग मे हिस्सा लिया। जहां भाजपा कार्यालय मे उन्हे संगठन, अनुशासन, सेवा, कार्यपद्धति आदि विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, कटनी जिलाध्यक्ष दीपक टंडन भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण वर्ग मे 5 सत्रों के माध्यम से विविध वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विषयों पर बात रखी। अपने उद्बोधन मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणो से प्रतिनिधियों मे सामाजिक और राजनैतिक चेतना आती है तथा कार्यक्षमता मे वृद्धि होती है। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से संगठन की मंशा अनुरूप आचरण करते हुए जनता से जुड़ कर सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया। प्रशिक्षण वर्ग में कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, राज्यसभा सांसद सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, अलका जैन, सुनील उपाध्याय, पाली नपाध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान, मानपुर श्रीमती भारती सोनी, चंदिया पुरुषोत्तम कोल, नौरोजाबाद कुशल सिंह, राजेश पटेल, नईम खान, खुशबू गुप्ता, घनश्याम कुशवाहा, भरत प्रजापति आदि जिले के पार्षदगण उपस्थित थे।
कटनी प्रशिक्षण वर्ग मे शामिल हुए नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद
Advertisements
Advertisements