कटनी ने कटाई मेजबानो की टिकट
क्वार्टर फाइनल मे तीन विकेट से हारी पैराडाइज क्लब
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
डीसीए कटनी ने जिला मुख्यालय मे चल रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर मैच जीत लिया है। उसने मेजबान पैराडाईज क्लब को 3 विकेट से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। सोमवार को हुए इस मुकाबले मे उमरिया के कप्तान संदीप सतनामी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 25 ओवर्स मे 8 विकेट के नुकसान पर 156 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमे सजन दहिया 20 गेंदों पर 38, आयुष तिवारी 27 गेदों पर 21 और संदीप सतनामी 15 गेंदों पर 20 रन का महत्वपूर्ण योगदान था। कटनी के गेंदबाज अनुराग पटेल ने तीन, आदित्य मिश्रा, प्रहलाद रावत ने दो-दो तथा कमल त्रिपाठी ने एक विकेट प्राप्त किया। 157 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटनी डीसीए की टीम ने पैराडाइज क्लब की धारदार गेंदबाजी के बावजूद आगे बढऩा जारी रखा। हलांकि उसके 6 विकेट 103 रनों पर गिर चुके थे, परंतु सातवें विकेट की साझेदारी नहीं टूट सकी। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कटनी के बल्लेबाज कमल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर मैच अपने पाले मे कर लिया।
कमल को मैन ऑफ द मैच का खिताब
मैन ऑफ द मैच कटनी के ऑल राउंडर कमल त्रिपाठी रहे जिन्हे भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल जैन द्वारा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, नगर टीआई राजेशचंद्र मिश्रा, आशुतोष अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी, राकेश शर्मा ने मैदान मे पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दीं। मैच मे अंपायरिंग दीपक सिंह और सिकंदर खान ने की। बादल सिंह गैरवार ने स्कोरर तथा कैंमेंट्री की भूमिका संतोष विश्वकर्मा, सुशील मिश्रा, श्याम बगडिय़ा और गोपाल तिवारी ने निभाई।
आज हैदराबाद एवं ग्रेटर नोएडा के बीच मुकाबला
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद एवं ग्रेटर नोएडा के मध्य मैच खेला जाएगा। आयोजन समिति ने जिले के खेलप्रेमी दर्शकों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।