मानपुर रामाभिलाष त्रिपाठी। कटनी चोपन रेल खण्ड के दमोय हाल्ट स्टेशन के समीप मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त के लिए इंदवार पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि मशक्कत का परिणाम भी सामने आया और लाश की शिनाख्त गंगा प्रसाद विश्वकर्मा पिता जमुना प्रसाद विश्वकर्मा 50 साल निवासी इंदवार के रूप मे हो गई है। रविवार की शाम को लाश दमोय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बिल्कुल किनारे पर पड़ी पाई गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया गया है कि गंगा प्रसाद की मौत रविवार की शाम दमोय स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच ट्रेन से टकराने के कारण हुई थी। उसके बदन पर सफेद कलर की चौकडीदार फुल बाही शर्ट, हल्के कत्था कलर का फुल पैंट था। उक्त घटना की सूचना रेल्वे कर्मचारी गेगमैन द्वारा इंदवार थाना प्रभारी को दी गई थी इंदवार थाना प्रभारी सुंद्रेश मरावी स्टॉप के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर शव शिनाख्ती मे जुट गए थे।
कटनी-चोपन रेल खण्ड के दमोय हाल्ट स्टेशन के पास मिली लाश
Advertisements
Advertisements