कछुए को जब्त करने पहुंचा वन विभाग
आरोपी ने कहा-मै कर रहा था जीव की सुरक्षा
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर मे वन विभाग द्वारा अवैध रूप से घर मे पाले गए कछुए को जब्त किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी पाली सचिन सिंह ने बताया कि राम नारायण यादव पिता गोविंद यादव निवासी ग्राम रामपुर कमराई हार नदी के समीप से एक कछुआ लाकर अपने घर मे रखा था। जिसकी जानकारी मिलने पर विभागीय अमले ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर से कछुए को बरामद किया गया। इस मामले मे आरोपी राम नारायण के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं आरोपी रामनारायण यादव का कहना है कि वह कछुए को कुत्तों से बचाने व सुरक्षा के उद्देश्य से घर लेकर आया था और अज्ञानतावश इस बात की जानकारी वन विभाग को नही दी थी। वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पाली क्षेत्र मे वन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे जंगलों मे अवैध कटाई, इमरती की तस्करी और अवैध उत्खनन जैसी घटनायें खुलेआम हो रही हैं, परंतु इस ओर ध्यान न देकर एक ऐसे मामले मे कार्यवाही की गई, जो कछुए की सुरक्षा के लिये किया गया था।