कछरवार मे हुआ महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण शिविर

कछरवार मे हुआ महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण शिविर
उमरिया। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के समन्वय से महिला विधि मे विशेष प्रशिक्षण प्राप्त अधिवक्ताओं द्वारा उमरिया जिले के ग्राम कछरवार मे महिलाओं के लिए एक विशेष जागरूकता एवं सशक्तिकरण शिविर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार तिवारी ने निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता के संबंध मे बताया कि प्रचीन समय से महिलाओं की स्थिति मे समय-समय पर परिवर्तन आया है। यही वजह थी की उन्हें समाज मे समानता के स्तर पर लाने एवं विशेष संरक्षण प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के कानून बनाये गये। महिला होने के नाते महिलाओं को तालुका स्तर से लेकर सर्वोच्य न्यायालय तक विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने समाज मे व्याप्त कुरीतियों जैसे कन्या भ्रण हत्या, कुपोषण, अशिक्षा, दहेज प्रथा,का उदाहरण देते हुये कहा जब महिलाएं अपने अधिकारों के बारे मे जागरूक होंगी तो वो उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करेंगी और इसके लिए कानूनी जागरूकता अत्यन्त सहायक होंगी। कार्यकम को महिला बाल विकास से सीडीपीओ प्रदीन नारायण मिश्रा, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रशासिका कंचन मरावी एवं पैनल लॉयर रजना दीक्षित ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्बद्ध पैनल लॉयर एवं ग्राम पंचायत कछरवार के सरपंच और सचिव उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *