शहडोल । जिले के वृत्त शहडोल बी में कलेक्टर श्रीमति वंदना वैद्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई। आबकारी अमले द्वारा ग्राम छ्तवई में दुर्गा जैसवाल के घर 3 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, सोनू कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ननीहा नायक के कब्जे से 60 किलो महुआ लाहन, ग्राम नरवार में सुशीला जैसवाल के घर से 2 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, रानी जयसवाल 2 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, केशव जैसवाल के घर से 3 लीटर हाथ भट्टी कच्ची, शराब मुन्नी बाई यादव 2 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, केमली जैसवाल के घर से 3 लीटर हाथ जप्त कर 08 प्रकरण कायम किए गए।
आबकारी अमले ने कुल 18 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवम 60 किलो महुआ लाहन जप्त की।आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवम (च) तहत कार्यवाही की गई। जप्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 5700 रुपये है।
Advertisements
Advertisements