कचरा बीन कर दिया स्वच्छता का संदेश

कचरा बीन कर दिया स्वच्छता का संदेश
सुशासन दिवस पर कलेक्टर के सांथ दौड़ा नगर, बच्चे-बूढ़े भी हुए शामिल
बांधवभूमि, उमरिया
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप मे मनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी चौक उमरिया से प्लाग रन निकाला गया जो जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टेण्ड, शारदा कॉलोनी, अस्पताल तिराहा से होते हुए मंगल भवन पहुंचा। प्लाग रन मे कलेक्टर एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों व नागरिकों ने सड़कों पर पड़ी गंदगी को साफ किया।
दिविक ने भी निभाई सहभगिता
कलेक्टर के युवा पुत्र इंजीनियर दिविक श्रीवास्तव ने भी स्वच्छता अभियान मे अपनी सहभागिता निभाई। स्वच्छ उमरिया-ग्रीन उमरिया का संदेश देते हुए कलेक्टर ने व्यापारियों से दुकान के आसपास साफ-सफाई रखने का आग्रह किया। सांथ ही गंदगी पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
बच्चों से किया संवाद
इस दौरान जिले के विभिन्न मार्गो मे जगह-जगह सफाई का अभियान चलाया गया। कलेक्टर ने हरी झंडी दिख कर रैली को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चे मंगल भवन मे एकत्र हुए जहां कलेक्टर द्वारा स्वच्छता को लेकर बच्चों से संवाद किया गया। कार्यक्रम मे धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, नरेंद्र गिरी, पुष्पेंद्र सिंह, कीर्ति सोनी, विनय मिश्रा, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, एपीसी सुशील मिश्रा सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या मे शामिल हुए।
पाली, मानपुर, चंदिया मे भी कार्यक्रम
स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत उमरिया के अलावा पाली, चंदिया तथा मानपुर नगरों मे भी विशेष आयोजन किए गए। जिसमे समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *