कक्षा 11वीं के इतिहास की परीक्षा 24 को

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 22 व 23 को
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान तथा शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के संयोजन मे आगामी 22 एवं 23 मार्च को विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक-बालिका वर्ग की उक्त प्रतियोगितायें स्थानीय खेल स्टेडियम मे कराई जायेंगी। जिसमे मानपुर विधानसभा से संबंधित टीमे भाग ले सकेंगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने की इच्छुक टीमों के पदाधिकारी भागवत पटेल से मोबाईन नंबर 8085602023 पर संपर्क कर सकते हैं।

चना, मसूर एवं सरसो के उपार्जन हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे रबी वर्ष 2021-22 के तहत पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसो का उपार्जन 21 मार्च से 31 मार्च 2022 तक किया जाना है। जिसके क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति मे जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, एमपीडब्ल्यूएलसी की जिला मुख्यालय शाखा के प्रबंधक, जिला प्रबंधक एएमपीएससीएससी, अधीक्षक भू अभिलेख, सचिव कृषि उपज मण्डी जिला मुख्यालय की मण्डी, जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को समाहित किया गया है।

कक्षा 11वीं के इतिहास की परीक्षा 24 को
बांधवभूमि, उमरिया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत 15 मार्च से संचालित कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा के तहत आगामी 24 मार्च को बायोटेक्नालॉजी के पेपर कराये जायेंगे। जबकि 25 मार्च को समाज शास्त्र, कृषि, होम साइंस कला समूह, ड्राईंग एण्ड डिजाईनिंग, बुक कीपिंग एण्ड एकाउटेंसी, इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रेनुअरशिप आधार पाठ्यक्रम, 28 मार्च को केमिस्ट्री, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साईंस एण्ड मैथमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स, 31 मार्च को उर्दू, 1 अप्रैल को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस, 4 अपै्रल को गणित, 5 अप्रैल को राजनीति शास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स, 7 अप्रैल को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा, 8 अप्रैल को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 9 अप्रैल को संस्कृत तथा 13 अप्रैल को हिंदी की परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष मे प्रात: 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष मे प्रात: 8ण्15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *