लोक अदालत मे राजीनामो से हुआ विवादों का निराकरण, 11 खण्डपीठों ने किया काम
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे गत दिवस लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे अनेक प्रकरणों का राजीनामे के आधार पर निराकरण हुआ। इस दौरान 11 खण्डपीठ बनाई गई थी। जिनमे समझौता कर विवादों को समाप्त कराया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान मे 13 मई, दिन शनिवार को जिला एवं तहसील न्यायालय बिरसिंहपुर पाली तथा मानपुर मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आपसी विवाद को राजीनामे से निपटाने मे नेशनल लोक अदालत की महत्वपूर्ण भूमिका है। केवल मन मुटाव को भुलाने से कई परिवार संवर जाते है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने कहा कि नेशनल लोक अदालत से प्रकरणों के निपटने से जहां एक ओर पक्षकारों का समय बचता है, वहीं उनके पैसे की भी बचत होती है। नेशनल लोक अदालत मे किसी की हार एवं जीत नही होती।
डीजे ने किया शुभारंभ
प्रधान व जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति मे जिला न्यायालय परिसर मे लोक अदालत का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा मां. सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रथम जिला जज आरएस कनौजिया, तृतीय जिला जज रामसहारे राज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामप्रकाश अहिरवार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड धर्मेन्द्र खण्डायत, खालिदा तनवीर प्रथम व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड अमृता मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, खण्डपीठ के सदस्यगण, अधिवक्ता, पक्षकार तथा न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पाली मे भी हुआ आयोजन
व्यवहार न्यायालय पाली मे नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार मरावी एवं न्यायाधीश सुश्री पूजा गोले कनिष्ठ खण्ड द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आत्माराम अवधिया, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रकाशचंद्र सोनी, प्रदीप द्विवेदी आदि अधिवक्ता तथा पक्षकारगण मौजूद थे।
यहां इतने प्रकरणो का निराकरण
न्यायाधीश श्री राकेश कुमार मरावी ने बताया कि लोक अदालत की कुल प्रीलिटिगेशन के 363 केस रखे गये थे, जिनमें 26 प्रकरणों का निराकरण हुआ और राशि 98 हजार 859 रूपये की वसूली हुई। इसके अलावा विचाराधीन आपराधिक प्रकरण 19, चेक बाउस के 2 और विविध आपराधिक के 2 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण हुआ। इस प्रकार कुल 23 प्रकरण निपटे और 56 व्यक्ति लाभान्वित हुये। व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कनिष्ठ खंड सुश्री पूजा गोले के न्यायालय मे 27 प्रकरणो का निराकरण हुआ, जिसमे लगभग 71 व्यक्ति लाभान्वित हुए। लोक अदालत खण्डपीठ मे सदस्य के रूप मे निकिल विश्वकर्मा, सुश्री कंचन यादव, मुरली मनोहर मिश्रा और विद्यादर्शन वासवानी उपस्थित थे।
कई पक्षकारों को मिली राहत
Advertisements
Advertisements