पीटीआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को दूसरा नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कंगना को अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ 10 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के मामले में पूछताछ के लिए यह नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि इससे पहले बांद्रा पुलिस ने 21 अक्तूबर को नोटिस जारी कर अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन रंगोली को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। हालांकि रणौत के वकील ने इस नोटिस के जवाब में पुलिस से कहा था कि कंगना फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं और वह अपने चचेरे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस वजह से पेश होने में असमर्थ हैं।
अधिकारी ने बताया कि अब बांद्रा पुलिस ने मामले में बयान दर्ज करने के लिए 10 नवंबर को थाने में मौजूद रहने के लिए दोनों को दूसरा नोटिस भेजा है। बता दें कि बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले महीने पुलिस को आदेश दिया था कि वह बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैय्यद की ओर से कंगना रणौत और उनकी बहन के ट्वीट्स और अन्य बयानों का हवाला देते हुए दायर की गई शिकायत की जांच करे।
बांद्रा पुलिस ने बाद में कंगना रणौत और उनकी बहन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए (धर्म, जाति, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295-ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकत), 34 (सामान्य आशय) और 124-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। साथ ही इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए भी कहा था।